UCIL Jaduguda Apprentice 2022

UCIL Jaduguda Apprentice 2022 | यूसीएल जादूगोड़ा अपरेंटिस 2022

UCIL Jaduguda Apprentice 2022 : यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ( UCIL) द्वारा अपरेंटिस मैं विभिन्य पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किया है। जिसमे लगभग 239 रिक्त पदों पर भर्ती होगी ।  यूसीएल जादूगोड़ा अपरेंटिस 2022 भर्ती मैं आवेदन करने का अंतिम तिथि 30/11/2022 है।   

UCIL Jadugora Apprentice 2022 से जुड़ी पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना , आयु सीमा , महत्वपूर्ण तिथियाँ ,आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , आवेदन करने की प्रांरभिक तिथि एंव अंतिम तिथि आदि के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी गई है।

यूसीएल जादूगोड़ा अपरेंटिस 2022 की इन रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवार UCIL Jaduguda Apprentice 2022 की आधिकारिक नोटिफिकेशन मैं दिए हुए मापदंडो को पूरा करते हुए आवेदन कर सकते है।

UCIL Jaduguda Apprentice 2022

Uranium Corporation of india (UCIL)
www.sarkarijobshindi.in

विज्ञापन संख्या  – 05/2022 पोस्ट की तारीख – 10/2022
प्रारंभ तिथि: 29-10-2022 अंतिम तिथी: 30-11-2022
कुल रिक्त पद  – 239 भुगतान का प्रकार  – ऑनलाइन
न्यूनतम आयु –  18 वर्ष अधिकतम आयु – 25 वर्ष

आवेदन शुल्क

महत्वपूर्ण तिथियाँ

1) आवेदन शुल्क: 0/-
2)  SC / ST उम्मीदवार: 0/-

1) ऑनलाइन आवेदन करने तिथि
प्रारंभिक तिथि: 29-10-2022 
अंतिम तिथि: 30-11-2022 
2) फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि:
3) आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि: 

आयु सीमा

योग्यता

1) न्यूनतम आयु –  18 वर्ष
2)  अधिकतम आयु: 25 वर्ष
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक उत्तीर्ण एंव  संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास एनसीवीटी (NCVT) सर्टिफिकेट के साथ 
रिक्त पदों के नाम अनिवार्य योग्यता
Fitter
Electrician
Welder
Turner/Machinist Turner
Instrument Mechanic
Mech. Diesel/Mech. MV Mech
Carpenter Carpenter
Plumber Plumber
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक उत्तीर्ण एंव  संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास एनसीवीटी (NCVT) सर्टिफिकेट के साथ 

रिक्त पदों का संक्षिप्त  विवरण (Vacancy Details)

यूसीएल जादूगोड़ा अपरेंटिस 2022 से जुड़ी पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना , आयु सीमा , महत्वपूर्ण तिथियाँ ,आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , आवेदन करने की प्रांरभिक तिथि एंव अंतिम तिथि आदि के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी गई है।

महत्वपूर्ण लिंक
अधिसूचना (Notification) यहाँ क्लिक करें 
ऑनलाइन आवेदन करें (Apply Online) यहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) यहाँ क्लिक करें 
Join  Telegram Channel यहाँ क्लिक करें 

UCIL Jaduguda Apprentice 2022 के बारे मैं कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ।

यूसीआईएल जादूगोड़ा अप्रेंटिस 2022 से जुड़ी पदों की संख्या,आयु सीमा ,आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , परक्षा पैटर्न, आरक्षण , आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी गई है।

 Reservation Details ( आरक्षण विवरण )

आवेदन में नियत प्रविष्टि के अधीन इंगित आरक्षण का दावा नहीं करने पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा । आरक्षण का दावा करने पर यह माना जाएगा कि आवेदन भरने की अंतिम तिथि को अभ्यर्थी द्वारा दावा किये गए आरक्षण कोटि का सक्षम स्तर से निर्गत प्रमाण पत्र धारित किया जाता है। आरक्षण का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार  के पास मुख्य जाती प्रमाण पत्र एबं स्थानीय प्रमाण पत्र  होना अनिवार्य है।

UCIL Jaduguda Apprentice 2022 Reservation Details
UCIL Jaduguda Apprentice 2022 Reservation Details

 Vacancy Details (रिक्त पदों का  विवरण)

पदों के नाम  कुल पद 
फिटर 80
इलेक्ट्रीशियन  80
वेल्डर 40
टर्नर/मशीनिस्ट टर्नर 12
यंत्र मैकेनिक 05
यांत्रिक। डीजल/मैकेनिकल। एमवी मैकेनिकल 12
कारपेंटर  05
प्लंबर 05

 Units Wise Vacancy

इकाइयों के अनुसार रिक्ति
जादूगोड़ा  106
नरवापहाड़ 52
तुरामडीह 81

 Qualification  (अनिवार्य योग्यता )

पदों के नाम  कुल पद 
फिटर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक उत्तीर्ण एंव  फिटर ट्रेड में ITI पास एनसीवीटी (NCVT) सर्टिफिकेट के साथ 
इलेक्ट्रीशियन  सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक उत्तीर्ण एंव  इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में ITI पास एनसीवीटी (NCVT) सर्टिफिकेट के साथ 
वेल्डर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक उत्तीर्ण एंव  वेल्डर ट्रेड में ITI पास एनसीवीटी (NCVT) सर्टिफिकेट के साथ 
टर्नर/मशीनिस्ट टर्नर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक उत्तीर्ण एंव  टर्नर/मशीनिस्ट टर्नर ट्रेड में ITI पास एनसीवीटी (NCVT) सर्टिफिकेट के साथ 
यंत्र मैकेनिक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक उत्तीर्ण एंव  यंत्र मैकेनिक ट्रेड में ITI पास एनसीवीटी (NCVT) सर्टिफिकेट के साथ 
यांत्रिक। डीजल/मैकेनिकल। एमवी मैकेनिकल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक उत्तीर्ण एंव  यांत्रिक। डीजल/मैकेनिकल। एमवी मैकेनिकल ट्रेड में ITI पास एनसीवीटी (NCVT) सर्टिफिकेट के साथ 
कारपेंटर  सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक उत्तीर्ण एंव  कारपेंटर  ट्रेड में ITI पास एनसीवीटी (NCVT) सर्टिफिकेट के साथ 
प्लंबर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक उत्तीर्ण एंव  प्लंबर ट्रेड में ITI पास एनसीवीटी (NCVT) सर्टिफिकेट के साथ 

Selection Process (चयन प्रक्रिया )

यूसीआईएल जादूगोड़ा अप्रेंटिस 2022 मैं चयन मेरिट के आधार पर होगा यानी I T I में प्राप्त अंकों के  प्रतिशत के आधार पर होगा ।

Stipend ( वेतन )

यूसीआईएल जादूगोड़ा अप्रेंटिस 2022 चयन किये गए प्रशिक्षुओं को वेतन [Rule 11 of the Apprenticeship Rules, 1992 is relevant] के हिसाब से दिया जायेगा ।

How to Apply UCIL Jaduguda Apprentice 2022 ( आवेदन कैसे करें  )

आवेदक आवेदन पत्र को भरने के पूर्व अभ्यर्थी विज्ञापन एवं अधिसूचना  को डाउनलोड कर लें तथा विवरणिका की सर्तो के अनुसार आवेदन पत्र में सूचना अंकित करें।

अधिसूचना  को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन भरने के पूर्व अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें  कि जो प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आवश्यक है । वह उनके पास उपलब्ध होना चाहिए ।

आवेदन भरने  के पूर्व अपने फोटो एवं हस्ताक्षर की scanned प्रति भी अपने साथ रखें। सभी प्रमाण पत्रों को ध्यानपूर्वक देख लें कि इन सभी में उनका नाम, पिता का नाम एवं अन्य विवरण सही है अन्यथा आवेदन भरने के पूर्व उसे ठीक करा लें। दिए गये दिशा निर्देश का पालन  करें।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने  एंव जमा करने की  विधि ।

  • आवेदन करने के लिए आवेदक हमारे द्वारा दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करे .
  • क्लिक करने के पश्चात् आवेदन कर सकते है . 
इन्हे भी पढ़ें 
IB Recruitment 2022 | आईबी भर्ती 2022
TSDPL Trainee Recruitment 2022 | TSDPL ट्रेनी भर्ती 2022
Bihar Amin Recruitment 2022 | बिहार अमीन भर्ती 2022
Ramgarh Chowkidar bharti 2022 | रामगढ़ चौकीदार भर्ती 2022

UCIL Jaduguda Apprentice 2022: FAQs

यूसीआईएल जादूगोड़ा अप्रेंटिस 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

अंतिम तिथि - 30-11-2022 हैं

यसीआईएल जादूगोड़ा अप्रेंटिस 2022 अधिसूचना के तहत कितनी रिक्तियों की घोषणा की गई है?

239

यूसीआईएल भर्ती 2022 के लिए आवश्यक योग्यता क्या है

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक उत्तीर्ण एंव संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास एनसीवीटी (NCVT) सर्टिफिकेट के साथ