Apply quickly for Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana  2022

Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana  2022

सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना 2022 ( Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana  2022)

झारखण्ड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के स्थान पर  Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana 2022 ( सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना 2022 ) को नए रूप मैं किशोरियों के लिए बनाया गया। इस योजना के तहत बालिकाओं को आर्थिक मदद दी जाती है । ताकि वे अपना स्कूली शिक्षा बिना किसी बाधा के पूरा कर सके । इस योजना के तहत  कक्षा 8/9/10/11/12 वी मैं नामांकित बालिकाओं को 2500 से लेकर 5000 तक का छत्रबृति के रूप मैं आर्थिक मदद देने का संकल्प लिया गया है । और बालिका जब 18-19 साल की हो जाएगी तो उनको एक मुस्त 20000 रूपये की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी । 

सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना 2022

सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना 2022
योजना प्रारंभ तिथि – 06/10/2022 ( इस योजना को पहले मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के नाम से जाना जाता था )
आवेदन की विधि  – ऑफलाइन , आंगनबाड़ी ( भविष्य मैं पूर्ण ऑनलाइन )
कक्षा से    – 8 वी  कक्षा तक – 12 वी 

अनिवार्य पात्रता 

 इस योजना का  लाभ लेने के लिए बालिका कक्षा 8/9/10/11/12 वी मैं नामांकित होना चाहिए।

आधिकारिक नोटिफिकेशन click here
आवेदन फॉर्म click here

 

सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना 2022 का उद्देश्य

  • महिला सशक्तिकरण
  •  शिक्षा पर जोर ताकि सभी किशोरियों अपना पढाई पूरी कर सके बिना बाधा के ।
  • किशोरियों की  बाल विवाह को रोकना
  • किशोरियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना
  • किशोरियों को अपने जीवन के सम्बन्ध में स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाना

सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के लिए पात्रता (eligibility)

  • इस योजना का लाभ किसी माता की प्रथम दो पुत्रियों को ही मिलेगा ।
  • इस योजना का  लाभ लेने के लिए बालिका कक्षा 8/9/10/11/12 वी मैं नामांकित होना चाहिए ।
  • लाभार्थी झारखण्ड का स्थायी  होना चाहिए .

सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना मैं अनुदान राशि

लाभुक का बर्ग  अनुदान राशि 
कक्षा 8 के नामांकित बालिकाओं के लिए  2500 रु की  अनुदान राशि 
कक्षा 9 के नामांकित बालिकाओं के लिए  2500 रु की अनुदान राशि 
कक्षा 10 के नामांकित बालिकाओं के लिए  5000 रु की अनुदान राशि 
कक्षा 11 के नामांकित बालिकाओं के लिए  5000 रु की अनुदान राशि 
कक्षा 12 के नामांकित बालिकाओं के लिए  5000 रु की अनुदान राशि 
18-19 के आयु मैं  20,000 रु की अनुदान राशि 

सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  •  जन्म प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र
  • बालिका तथा माता का आधार कार्ड
  • आधार लिंक  बैंक खाता
  • दो रंगीन फोटो
  • स्कूल से सत्यापन
  • Voter Card

सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना लाभ कैसे ले ।

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आप  अपने नजदीकी आंगनबाड़ी से संपर्क करे ।
  • इस योजना का आवेदन फ्रॉम आपको आगनबाड़ी से मिलेगा । तथा अभी के समय  मैं यह योजना  पूर्ण ऑफलाइन है. यानि सारा प्रोसेस ऑफलाइन ही होगा । 
सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना
सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना

आवेदन फॉर्म कैसे भरें ? एंव आवेदन फ्रॉम भरने का सही प्रक्रिया ।

  • आवेदक सबसे पहले हमारे द्वारा दिए जानकारी को ध्यान पुर्बक पढ़ लें । एंव हो सके तो एक बार आधकारिक नोटफिकेशन को पढ़ लें । 
  •  सरकार द्वारा तय किये गए सभी पात्रता मापदंडो को पूरा करे । 
  • इसके पश्चात् आवेदक आवेदन फ्रॉम भरे । और अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी मै जमा करे ।

ध्यान दे – आवेदक को आवेदन फ्रॉम को स्कूल से सत्यापन भी करना पड़ेगा।

झारखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाएँ

योजना अप्लाई करे  ऑनलाइन फॉर्म्स 
झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना 2022 Apply now Download 
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना Apply now Download 
 गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना 2022 Apply now Download 
 यूनिवर्सल पेंशन योजना Apply now Download 
पत्रकार स्वस्थ बिमा योजना  Apply now Download 
समर योजना Apply now Download 
 जयपाल सिंह पारदेशीय छात्रबृति योजना  Apply now Download 
 सोना सोबरन योजना  Apply now Download 
 बिरसा हरित ग्राम योजना  Apply now Download 
 झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता  Apply now Download 
आजीवका सम्बर्धन हुनर योजना  Apply now Download 
नीलाम्बर पीताम्बर योजना Apply now Download 

झारखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ लेने के लिए 

  • हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गए लिंक पर जाये ।
  • फिर  ऑनलाइन फॉर्म्स Download   करे ।
  • फॉर्म्स को सही तरीके से भरे ।
  • और आप इस फॉर्म्स को ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यम से जमा कर सकते है ।
  • आप उनके आधकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अप्लाई कर सकते है । 

ध्यान दे – सभी योजना के अप्लाई करने का बिधि अलग अलग है । 

महत्वपूर्ण लिंक
झारखण्ड की प्रमुख जनजातियाँ  click here 
भारत की 10 प्रमुख नदियाँ
click here
झारखण्ड के खनिज संसाधन   click here 
लैपटॉप 40000 के निचे   click here 
30,000 के तहत सर्वश्रेष्ठ लैपटॉप  click here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *