lic agent kaise bane

lic agent kaise bane | एलआईसी एजेंट कैसे बनें?

Table of Contents

lic agent kaise bane (How To Become LIC Agent ) : आज हम आपको हमारे इस पोस्ट के माध्यम से एलआईसी एजेंट कैसे बनें? , एलआईसी एजेंट को सैलेरी कितना मिलता है ,एलआईसी एजेंट को कितना कमिशन मिलता है, एलआईसी एजेंट बनने से सम्बंधित अधिसूचना, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता आदि के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी गई है। 

एलआईसी एजेंट कैसे बनें? (lic agent kaise bane) यह जानने के पहले सर्बप्रथम एलआईसी के इतिहास पर एक नजर –  LIC  की स्थापना 1956 में हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में है।  जिसे हम भारत की आर्थिक राजधानी भी कहते हैं .

LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) के 8 क्षेत्रीय कार्यालय और 101 मंडल कार्यालय है जो भारत के विभिन्न भागों में फैले हुए  हैं। LIC  के लगभग 2048 कार्यालय देश भर के कई शहरों में स्थित हैं । और LIC के लाखो एजेंट देशभर मैं फैले हुए देश के हर कोने मैं । 

कंपनी का नाम  भारतीय जीवन बीमा निगम
स्वामित्व भारत सरकार
कुल संपत्ति ₹31,11,847 करोड़ 
वेबसाइट www.licindia.in
lic agent kaise bane | एलआईसी एजेंट कैसे बनें?
lic agent kaise bane | एलआईसी एजेंट कैसे बनें?

एलआईसी एजेंट कैसे बनें ? एंव किससे संपर्क करे ।

एलआईसी एजेंट कैसे बने इसकी पूरी विस्तृत जानकारी हमारे इस पोस्ट के माध्यम से आपको उपलब्ध कराया जायेगा। हमें आशा है की हमारे पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मैं किसी प्रकार का कोई सवाल नाह रहेगा की एलआईसी एजेंट कैसे बनें? 

lic agent kaise bane

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 
www.sarkarijobshindi.in

विज्ञापन संख्या  –  पोस्ट की तारीख – 10/2022
आवेदन प्रक्रिया  – ऑफलाइन , ऑनलाइन  भुगतान का प्रकार  – ऑनलाइन
न्यूनतम आयु –  18 वर्ष
अधिकतम आयु – कोई लिमिट नहीं 

आवेदन शुल्क

1) आवेदन शुल्क: 500/-
2)  SC / ST उम्मीदवार: 500/-

योग्यता

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वी उत्तीर्ण

आयु सीमा

1) न्यूनतम आयु –  18 वर्ष
2)  अधिकतम आयु: कोई सिमा नहीं

वेतन 

1) RCA – 5000 प्रतिमाह + कमीशन
2)  सामान्य एजेंट – कमीशन 

महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन आवेदन करें (Apply Online) क्लिक करें 
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) क्लिक करें 
Join  Telegram Channel  क्लिक करें 

lic agent kaise bane के बारे मैं कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

एलआईसी एजेंट कैसे बनें से  सम्बंधित आवेदन प्रक्रिया , आवश्यक दस्तावेज, वेतन , कमिशन चार्ट , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , परीक्षा पैटर्न आदि के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी गई है।  

LIC एजेंट कैसे बनें? इसकी जानकारी आप तीन प्रकार से प्राप्त कर सकते है 

  1. हमारे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें
  2. या अपने नजदीकी LIC की शाखा मैं जाएँ ।
  3. या सबसे पहले आवेदक एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट की लिंक पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करे । इसके बाद आपको LIC के तरफ से कॉल अथवा ई-मेल द्वारा  lic agent kaise bane इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी जायेगा ।
lic agent kaise bane
lic agent kaise bane

एलआईसी (LIC) एजेंट बननें के लिए अनिवार्य योग्यता 

LIC एजेंट बननें के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम 10वी पास होना चाहिए । एंव आवेदक का कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छा होना चाहिए ।

एलआईसी (LIC) एजेंट बननें के लिए आवश्यक दस्तावेज 

LIC एजेंट बननें के लिए मुख्यत निम्न दस्तावेजों की दरकार होती है जैसे –

  • आधार कार्ड का फोटोकॉपी 
  • वोटर आईडी का फोटोकॉपी 
  • 10वीं की मार्कशीट का फोटोकॉपी 
  • ड्राइविंग लाइसेंस का फोटोकॉपी 
  • पैन कार्ड का फोटोकॉपी 
  • बैंक पासबुक का फोटोकॉपी 
  • 6 कॉपी पासपोर्ट साइज फोटो.

एलआईसी (LIC) एजेंट बननें के लिए शारीरिक मानक

पुरुष  महिला 
ऊंचाई (Height)  समान्य  समान्य 
छाती (Chest) समान्य  समान्य 
श्रवण (Hearing) समान्य  समान्य 
वजन (Weight) कोई मापदंड नहीं  

 एलआईसी (LIC) एजेंट का कमिशन एंव वेतन 

लआईसी (LIC) एजेंट सामान्य दो प्रकार के होते है । RCA( ग्रामीण मित्र एजेंट ) एंव सामन्य एजेंट। इनमे से ग्रामीण एजेंट को 5000 रूपये की मासिक वेतन + उनके द्वारा किये गए व्यवसाय का कमिशन मिलता है । और सामन्य एजेंट को सिर्फ उनके द्वारा किये गए व्यवसाय का कमिशन ही मिलता है ।  

RCA( ग्रामीण मित्र एजेंट ) सामन्य एजेंट
 वेतन + उनके द्वारा किये गए व्यवसाय का कमिशन उनके द्वारा किये गए व्यवसाय का कमिशन

LIC एजेंट को कमिशन कितना मिलता है ।

एलआईसी एजेंट को कमीशन उनके द्वारा किये गए नई व्यवसाय एंव रिनुवल व्यवसाय का कमिशन हर महीने के 1 तारीख को सीधे उनके बैंक अकाउंट मैं प्राप्त होता है । उनके द्वारा किये गए नई व्यवसाय का कमीशन लगभग 20 से 35 प्रतिशत तक दिया जाता है । ये उनके द्वारा बेचे गए प्लान के आधार पर होता है । एंव उनके द्वारा किये गए पुराने व्यवसाय का कमिशन भी उन्हें मिलता है जो की 2 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक होता है  

LIC एजेंट बननें के लिए चयन प्रक्रिया 

LIC एजेंट बननें के लिए मुख्यत चयन प्रक्रिया निम्न है  –

  • अगर आप DO से एजेंसी लेते हो तो – DO  आपका  साक्षात्कार (Interview) ले सकता है
  • साक्षात्कार (Interview)
  • LIC ट्रेनिंग
  • IRDA IC38 परीक्षा (CBT के माध्यम से)
  • IRDA IC38 परीक्षा पास करने से ही आप एजेंट बन सकते है ।

LIC एजेंट बननें के लिए परीक्षा पैटर्न

IRDA IC38 परीक्षा का Syllabus
बीमा का परिचय
  1.  ग्राहक सेवा
  2.  शिकायत निवारण तंत्र
  3. बीमा एजेंटों के
  4. विनियामक पहलू
  5. बीमा अनुबंध का कानूनी सिद्धांत
जीवन बीमा
  1. जीवन बीमा में क्या शामिल है
  2. वित्तीय योजना
  3. जीवन बीमा उत्पाद – I
  4. जीवन बीमा उत्पाद – II
  5. जीवन बीमा के आवेदन
  6. जीवन बीमा में मूल्य निर्धारण और मूल्यांकन
  7. दस्तावेज़ीकरण – प्रस्ताव चरण
  8. दस्तावेज़ीकरण – नीति शर्त – I
  9. दस्तावेज़ीकरण – नीति शर्त – II
  10. हामीदारी
  11. जीवन बीमा पॉलिसी के तहत भुगतान
स्वास्थ्य बीमा
  1. स्वास्थ्य बीमा का परिचय
  2. बीमा दस्तावेज
  3. स्वास्थ्य बीमा उत्पाद
  4. स्वास्थ्य बीमा हामीदारी
  5. स्वास्थ्य बीमा दावे

आवेदक  LIC  एजेंट बनने के लिए निम्न प्रकार से आवेदन कर सकते है ।

  • इसमें आवेदक अपने नजदीकी ब्रांच मैं जाये और किसी DO से एजेंसी लेने के बात करे ।
  • इसके बाद अगर DO आपको एजेंसी देने के लिए राजी होता है तो आपको एजेंसी मिल  सकता है
  • DO के साक्षात्कार (Interview) मैं उत्तीर्ण होने के पश्चात्। DO आपको 25 घंटे की एक ट्रेनिंग मैं भेजेगा । वो पूर्ण होने के बाद आप  IRDA IC38 परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते है 
  • IRDA IC38 परीक्षा पास होने के बाद आपको एक लाइसेंस नंबर मिलेगा । इसके बाद आप LIC एजेंट बनने के लिए आवेदन कर सकते है । आगे का प्रोसेस आपके  DO ( विकाश अधिकारी ) के द्वारा कर दिया जायेगा ।

lic agent kaise bane : FaQ

LIC Full Form?

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)

LIC एजेंट को कमिशन कितना मिलता है ।

2% - 35%

lic agent kaise bane

हमारे पोस्ट को पढ़ें

What is the net worth of LIC

₹31,11,847 करोड़

What is the official website of LIC

www.licindia.in

LIC Agent बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

10th pass

एलआईसी एजेंट बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होगी?

IRDA IC38

इन्हे भी पढ़ें 
Air Force Agniveer Recruitment 2022 | वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2022
TSDPL Trainee Recruitment 2022 | TSDPL ट्रेनी भर्ती 2022
SSC Constable GD Recruitment 2022 | SCC कांस्टेबल जीडी भर्ती 2022
Bihar Amin Recruitment 2022 | बिहार अमीन भर्ती 2022