Jharkhand NMMS Scholarship Exam 2022-23 Notification out
Jharkhand NMMS Scholarship exam 2022-23:झारखण्ड अधिविद्य परिषद् , राँची (JAC,RANCHI) स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग , झारखण्ड सरकार एवम झारखण्ड अधिविध परिषद् , ज्ञानदीप परिसर , बड़गावाँ , नामकुम , राँची ( छात्रवृत्ति परीक्षा कोषांग ) झारखण्ड रांची के द्वारा झारखण्ड के सभी कक्षा VIII मैं पढ़ रहे छात्र – छात्राओं को के लिए राष्ट्रीय साधन – सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा सत्र – 2022-23 का आयोजन दिनांक 22 Jan 2023 को किया जायेगा ।
Jharkhand NMMS Scholarship exam 2022-23 से जुड़े विभागीय अधिसूचना , आयु सीमा , महत्वपूर्ण तिथियाँ ,आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , आवेदन करने की प्रांरभिक तिथि एंव अंतिम तिथि , छात्रवृत्ति राशि आदि के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी गई है
आवेदक हमारे वेबसाइट के माध्यम से इस योजना मैं आवेदन कर सकते है । इस योजना मैं आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए हुए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा । आवेदन करने का पूरा प्रक्रिया निचे विस्तृत रूप से बताई गयी है ।
राष्ट्रीय साधन – सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा सत्र – 2022-23 National Means-cum-Merit Scholarship Scheme exam session – 2022-23 www.sarkarijobshindi.in |
|
विज्ञापन संख्या – 72 / 2022 | पोस्ट की तारीख – 23/10/2022 |
प्रारंभ तिथि: 29-10-2022 | अंतिम तिथी: 29-11-2022 |
भुगतान का प्रकार – ऑनलाइन | |
आवेदन शुल्क | महत्वपूर्ण तिथियाँ |
1) सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों हेतु – 250 /-
|
1) ऑनलाइन आवेदन करने तिथि प्रारंभिक तिथि: 29-10-2022 अंतिम तिथि: 29-11-2022 2) परीक्षा तिथि – 22 Jan 2023 |
कक्षा | योग्यता |
कक्षा से – 8 ( मैं पढ़ रहे छात्र एंव छात्राएं ) |
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 55 प्रतिशत अंकों के 7वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए हो एवं सत्र 2022-23 में 8वी में मानांकित एवं अध्ययनरत( पढ़ रहे ) हो |
छात्रवृत्ति राशि | छात्रवृत्ति राशि कब दे जाएगी |
12000 /- प्रति बर्ष | चयनित छात्र – छात्राओं को वर्ग IX से वर्ग XII तक छात्रवृत्ति 12000 / – रुपये प्रति वर्ष प्रदान की जायेगी । |
संक्षिप्त विवरण ( Details)
Jharkhand NMMS Scholarship Scheme 2022 से जुड़े विभागीय अधिसूचना , आयु सीमा , महत्वपूर्ण तिथियाँ ,आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , आवेदन करने की प्रांरभिक तिथि एंव अंतिम तिथि , छात्रवृत्ति राशि आदि के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी गई है। |
|
महत्वपूर्ण लिंक | |
अधिसूचना (Notification) | Click here |
ऑनलाइन आवेदन करें (Apply Online) | Click here |
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) | Click here |
Join Telegram Channel | Click here |
राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति योजना 2023 के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ।
Jharkhand NMMS Scholarship Scheme 2022 से जुड़े ,आरक्षण विवरण , आयु सीमा , महत्वपूर्ण तिथियाँ ,आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, छात्रवृत्ति राशि आदि के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी गई है
Jharkhand Megha Chhatravriti Pariksha 2022-23 Details (संक्षिप्त विवरण )
राष्ट्रीय साधन – सह मेधा छात्रवृत्ति योजना 2022-23 कक्षा 8 में पढ़ रहे छात्र / छात्राओं के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्रालय , भारत सरकार , नई दिल्ली के द्वारा राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति योजना ( NMMSS ) के अंतर्गत चयनित छात्र / छात्राओं को NSP Portal द्वारा DBI के माध्यम से कक्षा IX से कक्षा XII तक छात्रवृत्ति 12000 रुपये प्रति वर्ष प्रदान की जायेगी ।
JAC NMMS Scholarship exam 2022-23 Reservation Details ( आरक्षण विवरण )
आवेदन में नियत प्रविष्टि के अधीन इंगित आरक्षण का दावा नहीं करने पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा । आरक्षण का दावा करने पर यह माना जाएगा कि आवेदन भरने की अंतिम तिथि को अभ्यर्थी द्वारा दावा किये गए आरक्षण कोटि का सक्षम स्तर से निर्गत प्रमाण पत्र धारित किया जाता है। आरक्षण का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार के पास मुख्य जाती प्रमाण पत्र एबं स्थानीय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
Jharkhand NMMS Scholarship 2022-23 exam pattern (परीक्षा पैटर्न)
परीक्षा | प्रश्न | अंक |
Mental Ability Test | 90 | 90 |
Scholastic Aptitude Test | 90 | 90 |
आवेदक छात्र / छात्राओं को परीक्षा पास करने के लिए UR, बीसीए-I और बीसी- II के लिए 40% अंक एंव एससी और एसटी के लिए 32% लाना अनिवार्य है ।
ध्यान दे – इस JAC NMMS Scholarship 2022-2023 परीक्षा का कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है । इस परीक्षा में प्रश्न पत्र राज्य सरकार के विद्यालयों में पढ़ायें जाने वाले कक्षा VII एवं VIII के स्तर के ही होंगे।
Jharkhand NMMS Scholarship exam 2022-23 eligibility ( पात्रता )
- शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 55 प्रतिशत अंकों के 7 वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए हो एवं सत्र 2022-23 में 8वी में मानांकित एवं पढ़ रहे हो
- जिनके माता – पिता / अभिभावक की वार्षिक आय 3.50 ( तीन लाख पचास हजार ) रूपये से अधिक नहीं हो
- केन्द्रीय विद्यालय , जवाहर नवोदय विद्यालय , सैनिक स्कूल एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित वैसे आवासीय विद्यालय , जहाँ रहने खाने एवं पढ़ने की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जाती है , वे छात्र – छात्रा इस परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र नहीं होंगे
How to Apply JAC NMMS Scholarship 2022-2023 ( आवेदन कैसे करें )
इस परीक्षा मैं आवेदन करने के लिए आप हमारे द्वारा दिए आवेदन लिंक पर क्लिक करे । जिससे आप बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे जहाँ से आप आवेदन कर सकते है । आवेदन करने के पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार पढ़ ले। एंव Jharkhand NMMS Scholarship exam 2022-23 की आधिकारिक नोटिफिकेशन मैं दिए हुए मापदंडो को पूरा करते हुए आवेदन कर सकते है।
महत्वपूर्ण लिंक | |
सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना 2022 | Click here |
झारखंड सरकार की योजना 2022 | Click here |
झारखण्ड सरकारी जॉब्स | Click here |