झारखंड सरकार की योजना 2022
झारखण्ड सरकार के द्वारा झारखण्ड के नागरिको के लिए बहुत सारी योजनाए चलायी जा रही है । जो उनके जीवन को बेहतर बनाने मैं बहुत बड़ा योगदान देता है। झारखण्ड सरकार की योजना 2022 मैं जो चल रही उनके बारे मैं पूरी जानकारी दी गयी है । जैसे –सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना , गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना 2022 , झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना 2022
झारखंड सरकार की योजनाओं की सूचि
योजना | उद्देश्य |
झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना 2022 | पेट्रोल सब्सिडी |
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना | वित्तीय सहायता , छात्रबृति छात्राओं को |
गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना 2022 | वित्तीय सहायता |
यूनिवर्सल पेंशन योजना | 60 बर्ष से अधिक बुजुर्गो के लिए पेंशन |
पत्रकार स्वस्थ बिमा योजना | स्वस्थ बिमा |
समर योजना | कुपोषण को दूर करने के लिए |
जयपाल सिंह पारदेशीय छात्रबृति योजना | पारदेशीय छात्रबृति |
सोना सोबरन योजना | 10 रूपये मैं धोती / लुंगी / साडी |
बिरसा हरित ग्राम योजना | बृक्षा रोपण |
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता | बेरोजगारी भत्ता |
आजीवका सम्बर्धन हुनर योजना | महिलाओं को विकाश की मुख्य धारा |
नीलाम्बर पीताम्बर योजना | जल सरक्षण भूजल एंव बर्षा जल भण्डारण |
झारखंड सरकार की योजना 2022 का संक्षिप्त विवरण
झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना 2022
झारखण्ड सरकार द्वारा 26 जनवरी 2022 से झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना का सुभारम्भ किया गया । इस योजना के अंतर्गत टू व्हीलर के लिए पेट्रोल पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी । सरकार द्वारा स योजना के माध्यम से पेट्रोल पर 25 रूपये प्रति लीटर की सब्सिडी प्राप्त होगी । यह सब्सिडी 1 महीने मैं 10 लीटर पेट्रोल तक के लिए प्रदान कि जाएगी राज्य सरकार ने इसके लिए cm-support app भी लांच किया है । प्रत्येक माह पेट्रोल पर 250 रूपये तक का सब्सिडी ।
कोचिंग एंड अलाइड योजना
2021-22 मैं झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गयी यह योजना अनुसूचित जनजाति , अनुसूचित जाती अल्पसंख्यक समुदाय के छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु शुरू की गयी है
गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना 2022
इस योजना के माध्यम से गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए बैंक द्वारा बिना मार्जिन के लोन उपलब्ध करवाया जायेगा । सरकार द्वारा साल 2022-23 हेतु घोषणा कर दी है । जिसमे 26 करोड़ 13 लाख रूपये शिक्षा हेतु बजट निर्धारित किया गया है ।
यूनिवर्सल पेंशन योजना
बर्ष 15 नवंबर 2021 से लागु की गयी इस योजना के अंतर्गत 60 बर्ष या उससे अधिक उम्र के बृद्ध व्यक्तियों के लिए है । सरकार ने सामजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित पेंशन योजना मैं एपीएल और बीपीएल कार्ड की बाध्यता समाप्त कर दी है । इसे यूनिवर्सल पेंशन योजना नाम दिया है । इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 तारीख को प्रतिमाह 1000 रूपये उनके बैंक मैं प्राप्त होगी ।
पत्रकार स्वस्थ बिमा योजना
इस योजना क शुरुआत 29 दिसंबर 2021 को झरखंड सरकार की दूसरी बर्षगांठ पर की गयी है । इस योजना के तहत पत्रकारों का 5 लाख तक का बिमा होगा , राज्य सरकार प्रीमियम मैं खर्च होने वाले 80 प्रतिशत राशि वहन करेगी सी योजना का लाभ पत्रकार की पत्नी को 21 बर्ष तक के लिए अधिकतम दो अविवाहित दो बच्चे तक मिलेगा .
समर योजना
इस योजना की शुरुवात 29 दिसम्बर 2021 को झारखण्ड की दूसरी बर्षगांठ पर की गयी । इस योजना की शुरुवात कुपोषण को दूर करने के लिए की गयी ।
जयपाल सिंह पारदेशीय छात्रबृति योजना
बर्ष 2021 मैं राज्य सरकार द्वारा शुरू क गयी योजना गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रबृति योजना के तहत कुल 22 विषयो पर राज्य के आदीवासी छात्र छात्राए उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए विदेश जा सकेंगे । योजना के तहत अनुसूचित जनजाति के 10 प्रतिशत छात्र छात्राओं को प्रत्येक बर्ष उच्च स्तरीय शिक्षा मास्टर डिग्री ।
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता
बर्ष 2021-22 के लिए झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता के अंतर्गत आवेदन 1 अप्रेल 2021 से आरम्भ इस योजना 5000 रूपये का बेरोजगारी भत्ता स्नातक पास युवाओं को प्रदान किया जयेगा और 7000 रूपये का बेरोजगारी भत्ता पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदान क्या जायेगा ।
फूलो झानो आशिर्बाद योजना
इसके तहत राज्य मैं हड़िया दारू भेजने वाली महिलाओं को विकाश की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा । 29 सितम्बर 2020 को झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फूलो झानो योजना आशिर्बाद योजना का सुभारम्भ किया
आजीवका सम्बर्धन हुनर योजना
झारखण्ड आजीवका सम्बर्धन हुनर अभियान झाखंड की महलाओं के सशक्तिकरण लिए आरम्भ किया गया है । इस अभियान के माध्यम से 17 लाख महिलाओं को जोड़ा जायेगा । स अभियान के माध्यम से महिलाओं को कृषि आधारित आजीवका पशुपालन , वनोपज संग्रहण , उद्यमिता के स्थानीय संसाधनों से जुड़े स्वाबलंबी के अवसर प्रदान किये जायेंगे ।
पलाश ब्रांड
सखी मंडल की ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार उपलब्ध करने के लिए इसके लिए शुरुवात क गयी है । ग्रामं बिकाश क और से राया क महिला को ग्रामं अर्थववस्था के मार्किट लदार के रूप मैं स्थापित करने के लिए योजन बनाये गयी है .
सोना सोबरन योजना
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क अध्यक्षता मैं सोना सब्रन धोती साडी योजना सुरु क गई । इस योजन के अंतर्गत 10 रूपये मैं धोती / लुंगी / साडी दिया जा रहा है। झारखण्ड सरकार द्वारा राशन पाने वाले सभी इस योजना के तहत लाभार्थी है ।
बिरसा हरित ग्राम योजना
इस योजन का उद्देश्य वनीकरण हेतु दो लाख एकड़ से अधिक उपयुक्त सरकारी परती भूमि का उपयोग करना है । इसके तहत लगभग 5 लाख परिवार को पेड़ पौधे दिए जायेंगे और इनके बृक्षा रोपण , रखरखाव , भूमि कार्य एंव बाणिकर्ण कार्य क जिम्मेदारी उन ग्रामीण परिवारों के पास होगी जबक भूम का स्वामित्य सरकार के पास रहेगा .
नीलाम्बर पीताम्बर योजना –
इस योजना का उद्देश्य जल सरक्षण भूजल एंव बर्षा जल भण्डारण के लिए कृषि उययोगी जल संग्रहण इकाइयों का निर्माण करना है ।
झारखंड सरकार की योजनाओं का लाभ कैसे ले ?
योजना | अप्लाई करे | ऑनलाइन फॉर्म्स |
झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना 2022 | Apply now | Download |
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना | Apply now | Download |
गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना 2022 | Apply now | Download |
यूनिवर्सल पेंशन योजना | Apply now | Download |
पत्रकार स्वस्थ बिमा योजना | Apply now | Download |
समर योजना | Apply now | Download |
जयपाल सिंह पारदेशीय छात्रबृति योजना | Apply now | Download |
सोना सोबरन योजना | Apply now | Download |
बिरसा हरित ग्राम योजना | Apply now | Download |
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता | Apply now | Download |
आजीवका सम्बर्धन हुनर योजना | Apply now | Download |
नीलाम्बर पीताम्बर योजना | Apply now | Download |
झारखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ लेने के लिए
- हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गए लिंक पर जाये ।
- फिर ऑनलाइन फॉर्म्स Download करे ।
- फॉर्म्स को सही तरीके से भरे ।
- और आप इस फॉर्म्स को ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यम से जमा कर सकते है ।
- आप उनके आधकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अप्लाई कर सकते है ।
ध्यान दे – सभी योजना के अप्लाई करने का बिधि अलग अलग है ।
महत्वपूर्ण लिंक | |
झारखण्ड की प्रमुख जनजातियाँ | click here |
भारत की 10 प्रमुख नदियाँ |
click here |
झारखंड के मुख्यमंत्रियों की सूची और उनका कार्यकाल | click here |
झारखंड के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र | click here |
झारखंड के विद्युत परियोजनाएं | click here |
झारखंड के प्रमुख हस्तिया | click here |
झारखण्ड के खनिज संसाधन | click here |
लैपटॉप 40000 के निचे | click here |
30,000 के तहत सर्वश्रेष्ठ लैपटॉप | click here |