IB Recruitment 2022

IB Recruitment 2022 | आईबी भर्ती 2022

IB Recruitment 2022 इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी ( ग्रह मंत्रालय भारत सरकार ) के द्वारा 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए एमटीएस एंव सुरक्षा सहायक कार्यकारी  के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किया गया है। जिसमे लगभग 1671 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदक हमारे वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।

आईबी भर्ती 2022 के लिए अंतिम तिथि  25/11/2022 है। IB Recruitment 2022 से जुड़ी पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना , आयु सीमा , महत्वपूर्ण तिथियाँ ,आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , आवेदन करने की प्रांरभिक तिथि एंव अंतिम तिथि आदि के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी गई है।

IB MTS Recruitment 2022 की इन रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवार IB Recruitment 2022 की आधिकारिक नोटिफिकेशन मैं दिए हुए मापदंडो को पूरा करते हुए आवेदन कर सकते है।

IB Recruitment 2022

Intelligence Bureau  (IB)
www.sarkarijobshindi.in

विज्ञापन संख्या  –  पोस्ट की तारीख – 29/10/2022
प्रारंभ तिथि: 05-11-2022 अंतिम तिथी: 25-11-2022
कुल रिक्त पद  – 1671 भुगतान का प्रकार  – ऑनलाइन
न्यूनतम आयु –  18 वर्ष अधिकतम आयु – 27 वर्ष

आवेदन शुल्क

महत्वपूर्ण तिथियाँ

1) आवेदन शुल्क: 500/-
2)  SC / ST उम्मीदवार: 450/-

1) ऑनलाइन आवेदन करने तिथि
प्रारंभिक तिथि: 05-11-2022 
अंतिम तिथि: 25-11-2022 
2) फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि:
3) आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि: 

आयु सीमा

योग्यता

1) न्यूनतम आयु –  18 वर्ष
2)  अधिकतम आयु: 27 वर्ष
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वी उत्तीर्ण  
रिक्त पदों के नाम अनिवार्य योग्यता
सुरक्षा सहायक कार्यकारी / मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) – 1671 सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वी उत्तीर्ण  

रिक्त पदों का संक्षिप्त  विवरण (Vacancy Details)

IB Recruitment 2022 से जुड़ी पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना , आयु सीमा , महत्वपूर्ण तिथियाँ ,आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , आवेदन करने की प्रांरभिक तिथि एंव अंतिम तिथि आदि के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी गई है।

 

महत्वपूर्ण लिंक
अधिसूचना (Notification) यहाँ क्लिक करें 
ऑनलाइन आवेदन करें (Apply Online) 05-11-2022 से शुरू 
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) यहाँ क्लिक करें 
Join  Telegram Channel यहाँ क्लिक करें 

 

IB Recruitment 2022 के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ।

IB Recruitment 2022 से जुड़ी पदों की संख्या, आयु सीमा ,आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , परीक्षा पैटर्न , आरक्षण , आवेदन कैसे करे आदि के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी गई है।

IB Recruitment 2022 Reservation Details ( आरक्षण विवरण )

आवेदन में नियत प्रविष्टि के अधीन इंगित आरक्षण का दावा नहीं करने पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा । आरक्षण का दावा करने पर यह माना जाएगा कि आवेदन भरने की अंतिम तिथि को अभ्यर्थी द्वारा दावा किये गए आरक्षण कोटि का सक्षम स्तर से निर्गत प्रमाण पत्र धारित किया जाता है। आरक्षण का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार  के पास मुख्य जाती प्रमाण पत्र एबं स्थानीय प्रमाण पत्र  होना अनिवार्य है।

ध्यान दे – ये सभी प्रमाण पत्र फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तक वैध होने चाहिए

IB Recruitment 2022 Vacancy Details (रिक्त पदों का  विवरण)

सुरक्षा सहायक / कार्यकारी के आरक्षण के अनुसार पदों की संख्या 

सुरक्षा सहायक / कार्यकारी
पद  कुल रिक्त पद 
जनरल 755
ओबीसी 271
ईडब्ल्यूएस 152
एससी 240
एसटी 103

मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस ) के आरक्षण के अनुसार पदों की संख्या 

मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस )
पद  कुल रिक्त पद 
जनरल 68
ओबीसी 35
ईडब्ल्यूएस 15
एससी 16
एसटी 16

सब्सिडियरी के अनुसार इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती मैं पदों की संख्या 

सब्सिडियरी के अनुसार
सब्सिडियरी  इंटेलिजेंस  ब्यूरो  कुल पद  सब्सिडियरी  इंटेलिजेंस  ब्यूरो  कुल पद 
अहमदाबाद  39 अगरतला  16
अमृतसर  66 आइजॉल 9
भोपाल  37 बेंगलुरु  111
चंडीगढ़  36 भुबनेश्वर 13
देहरादून  10 चेन्नई  112
डिब्रूगढ़  8 दिल्ली /IB हकर्स।  323
गुवाहाटी  44 गंगटोक  13
इम्फाल  17 हैदराबाद  47
जयपुर 
34 ईटानगर  32
कोहिमा   12 जम्मू  2
कोलकाता  97 कलिम्पोंग 8
लखनऊ  51 लेह  11
मुंबई  182 मीरुत  22
पटना
47 नागपुर  2
रांची  15 रायपुर  22
शिमला  10 शिल्लोंग 15
श्रीनगर  25 सिलीगुड़ी  1
वाराणसी  42 त्रिवेंद्रम  133
  विजयवाड़ा  7

IB Recruitment 2022 Qualification  (अनिवार्य योग्यता )

पद  अनिवार्य योग्यता 
सुरक्षा सहायक / कार्यकारी 10वी पास
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस ) 10वी पास

IB Recruitment 2022 Selection Process (चयन प्रक्रिया) 

आईबी भर्ती 2022 के लिए चयन 3 चरणों मैं होगी

  • चरण 1- टियर 1 (SA/Exe & MTS/Gen के लिए सामान्य)
  • चरण 2- टियर 2 (भाग -1) वर्णनात्मक प्रकार की ऑफ़लाइन परीक्षा ली जाएगी  (SA/Exe & MTS/Gen के लिए सामान्य) एंव टियर 2 (भाग-2) बोलने की क्षमता की परीक्षा होगी  (केवल SA/Exe के लिए)
  • चरण 3- टियर 3: साक्षात्कार एंव  व्यक्तित्व परीक्षण लिया जायेगा

IB Recruitment 2022 Exam Pattern (परीक्षा पैटर्न)

टियर – 1 परीक्षा मैं – mcq आधारित परीक्षा होगा । जो की 20 प्रशनो का होगा । प्रत्येक प्रश्न के लीये 1 अंक दिए जायेंगे

IB MTS Recruitment 2022
IB MTS Recruitment 2022

IB Recruitment 2022 Pay scale  ( वेतन )

पद नाम  सैलरी 
सुरक्षा सहायक कार्यकारी  Rs. 21700-69100
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) Rs. 18000-56900

How to Apply IB Recruitment 2022   ( आवेदन कैसे करें  )

आवेदक आवेदन पत्र को भरने के पूर्व अभ्यर्थी विज्ञापन एवं अधिसूचना  को डाउनलोड कर लें तथा विवरणिका की सर्तो के अनुसार आवेदन पत्र में सूचना अंकित करें।

अधिसूचना  को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन भरने के पूर्व अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें  कि जो प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आवश्यक है । वह उनके पास उपलब्ध होना चाहिए ।

आवेदन भरने  के पूर्व अपने फोटो एवं हस्ताक्षर की scanned प्रति भी अपने साथ रखें। सभी प्रमाण पत्रों को ध्यानपूर्वक देख लें कि इन सभी में उनका नाम, पिता का नाम एवं अन्य विवरण सही है अन्यथा आवेदन भरने के पूर्व उसे ठीक करा लें। दिए गये दिशा निर्देश का पालन  करें।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने  एंव जमा करने की  विधि ।

  • आवेदन करने के लिए सर्बप्रथम आवेदक हमारे द्वारा दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करे
  • आवेदन करने के पहले आवेदक आधिकारिक अधिसूचना एक बार जरूर पढ़ें .
  • आवेदन लिंक पर क्लिक करे ।
  • इसके पश्चात् आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन करें .

ध्यान दे – अधिक जानकारी के लिए आवेदक आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें ।

महत्वपूर्ण लिंक
यूपी फॉरेस्ट गार्ड (वन दरोगा) 701 पदों लिए भर्ती यहाँ क्लिक करें 
JSSC मैट्रिक स्तरीय भर्ती 2022 ऑनलाइन फॉर्म  यहाँ क्लिक करें 
भारत की 10 प्रमुख नदियाँ
यहाँ क्लिक करें 
बिहार अमीन भर्ती 2022 यहाँ क्लिक करें 

IB Recruitment 2022- FAQs

आईबी भर्ती 2022 आधिकारिक वेबसाइट

www.mha.nic.in

IB भर्ती के लिए कितनी रिक्तियां जारी की गयी हैं?

1671

IB भर्ती 2022 मैं आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

25-11-2022

आईबी भर्ती 2022 के लिए योग्यता क्या है

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वी उत्तीर्ण

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *