Bihar DLRS Recruitment 2022 Notification out. for 1887 posts Online form
Bihar DLRS Recruitment 2022 : बिहार भूमि अभिलेख सर्वेक्षण निदेशालय ( DLRS ) के अंतर्गत डिप्लोमा, इंटरमीडिएट एंव डिग्री के छात्रों के लिए विभिन्य रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किया गया है।
बिहार DLRS भर्ती 2022 के लिए अंतिम तिथि 16/11/2022 है।बिहार DLRS भर्ती 2022 से जुड़ी पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना , आयु सीमा , महत्वपूर्ण तिथियाँ ,आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता, आवेदन करने की प्रांरभिक तिथि एंव अंतिम तिथि आदि के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी गई है।
बिहार DLRS भर्ती 2022 की इन रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवार Bihar DLRS Recruitment 2022 की आधिकारिक नोटिफिकेशन मैं दिए हुए मापदंडो को पूरा करते हुए आवेदन कर सकते है।
बिहार DLRS भर्ती 2022Bihar Directorate of Land Record Survey www.sarkarijobshindi.in |
|
विज्ञापन संख्या – 05/06/08/2022 | पोस्ट की तारीख – 10/2022 |
प्रारंभ तिथि: 21-10-2022 | अंतिम तिथी: 16-11-2022 |
कुल रिक्त पद – 1887 | भुगतान का प्रकार – ऑफलाइन |
न्यूनतम आयु – 18 वर्ष |
अधिकतम आयु – 37 वर्ष |
आवेदन शुल्क |
महत्वपूर्ण तिथियाँ |
1) आवेदन शुल्क:
|
1) ऑनलाइन आवेदन करने तिथि प्रारंभिक तिथि: 21-10-2022 अंतिम तिथि: 16-11-2022 2) फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि: 3) आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि: |
आयु सीमा |
योग्यता |
1) न्यूनतम आयु – 18 वर्ष 2) अधिकतम आयु: 37 वर्ष |
उम्मीदवारों को डिप्लोमा, इंटरमीडिएट, डिग्री होना चाहिए |
रिक्त पदों के नाम |
अनिवार्य योग्यता |
1) क्लर्क – 744 |
स्नातक एंव सिविल इंजीनिरिंग मैं स्नातक +2 का न्यूनतम अनुभब
ध्यान दे – पदों के अनुशार योग्यता अलग अलग है |
रिक्त पदों का संक्षिप्त विवरण (Vacancy Details)
बिहार DLRS भर्ती 2022 के लिए अंतिम तिथि 16/11/2022 है। बिहार DLRS भर्ती से जुड़ी पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना , आयु सीमा , महत्वपूर्ण तिथियाँ ,आवेदन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता, आवेदन करने की प्रांरभिक तिथि एंव अंतिम तिथि आदि के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी गई है। |
|
महत्वपूर्ण लिंक | |
अधिसूचना (Notification) | यहाँ क्लिक करें |
ऑनलाइन आवेदन करें (Apply Online) | यहाँ क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) | यहाँ क्लिक करें |
Join Telegram Channel | यहाँ क्लिक करें |
Bihar DLRS Recruitment 2022 के बारे मैं विस्तृत जानकारी ।
Reservation Details ( आरक्षण विवरण )
आवेदन में नियत प्रविष्टि के अधीन इंगित आरक्षण का दावा नहीं करने पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा । आरक्षण का दावा करने पर यह माना जाएगा कि आवेदन भरने की अंतिम तिथि को अभ्यर्थी द्वारा दावा किये गए आरक्षण कोटि का सक्षम स्तर से निर्गत प्रमाण पत्र धारित किया जाता है। आरक्षण का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार के पास मुख्य जाती प्रमाण पत्र एबं स्थानीय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
Vacancy Details (रिक्त पदों का विवरण)
पदों के नाम | कुल पद |
1) क्लर्क | 744 |
2) विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी (एएसओ) | 355 |
3) विशेष कानूनगो | 758 |
Qualification (अनिवार्य योग्यता )
पदों के नाम | योग्यता |
1) क्लर्क | स्नातक |
2) विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी (एएसओ) | सिविल इंजीनिरिंग मैं स्नातक +2 का न्यूनतम अनुभब |
3) विशेष कानूनगो | सिविल इंजीनिरिंग मैं स्नातक +2 का न्यूनतम अनुभब |
Selection Process (चयन प्रक्रिया )
मैट्रिक , इंटर , स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर मैट्रिक के लिए अधिकतम 10 अंक ,इंटर के लिए अधिकतम 15 अंक , स्नातक के लिए अधिकतम 70 अंक एंव स्नातकोत्तर के लिए अधिकतम 05 अंक का वेटेज के आधार पर मेधासूची का निर्माण कर चयन की कार्रवाई की जाएगी ।
इसे निम्न उदाहरण से समझा जा सकता है यदि किसी अभ्यर्थी को मैट्रिक में 80 प्रतिशत , इंटर में 70 प्रतिशत , स्नातक में 80 प्रतिशत एवं स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त है ,
तो ऐसी स्थिति में नैट्रिक में वेटेज ( 80 x 10 / 100 = 8 अंक ) इंटर में वेटेज ( 70 x 15 / 100 = 10.5 अंक ) , स्नातक में वेटेज ( 80 x 70 / 100 = 42 अंक ) एवं में स्नातकोत्तर में वेटेज ( 50 x 05 / 100 = 2.5 अंक ) देय होगा ,
ध्यान दे – मेधा सूची के निर्माण कुल वेटेज ( 8 + 10.5 + 42 + 2.5 ) अर्थात् 63 अंक का दिया जायेगा । अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को पढ़ें ।
How to Apply Bihar DLRS Recruitment 2022 ( आवेदन कैसे करें )
आवेदक आवेदन पत्र को भरने के पूर्व अभ्यर्थी विज्ञापन एवं अधिसूचना को डाउनलोड कर लें तथा विवरणिका की सर्तो के अनुसार आवेदन पत्र में सूचना अंकित करें।
अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन भरने के पूर्व अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि जो प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आवश्यक है । वह उनके पास उपलब्ध होना चाहिए ।
आवेदन भरने के पूर्व अपने फोटो एवं हस्ताक्षर की scanned प्रति भी अपने साथ रखें। सभी प्रमाण पत्रों को ध्यानपूर्वक देख लें कि इन सभी में उनका नाम, पिता का नाम एवं अन्य विवरण सही है अन्यथा आवेदन भरने के पूर्व उसे ठीक करा लें। दिए गये दिशा निर्देश का पालन करें।
आवेदन पत्र भरने एंव जमा करने की विधि ।
- आवेदन करने के लिए https://state.bihar.gov.in/irc पर Login करें.
- इसके बाद नियोजन से संबंधित Link प्राप्त होगा उस पर अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करेंगे ।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद
- अभ्यर्थी के मोबाईल एवं ई – मेल पर आई.डी. एवं पासवर्ड प्राप्त होगा ।
- उक्त आई.डी. एवं पासवर्ड के आधार पर अभ्यर्थी द्वारा लॉगिन करें ।
- Personal Details
- Educational Details
- Photo & Signature एवं Document upload करें ।
महत्वपूर्ण लिंक | |
यूपी फॉरेस्ट गार्ड (वन दरोगा) 701 पदों लिए भर्ती | यहाँ क्लिक करें |
JSSC मैट्रिक स्तरीय भर्ती 2022 ऑनलाइन फॉर्म | यहाँ क्लिक करें |
भारत की 10 प्रमुख नदियाँ |
यहाँ क्लिक करें |
लैपटॉप 40000 के निचे | यहाँ क्लिक करें |